एक्टर सोनू सूद की पत्नी है इतनी ख़ूबसूरत, की देखकर हैरान रहे जाएंगे आप

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज के समय एक एक्टर को एक्टिंग के साथ साथ एक परफेक्ट बॉडी भी चाहिए और बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर है जो अपनी एक्टिंग से जायदा अपनी बॉडी की वजह से जायदा जाने जाते है . आज लगभग बॉलीवुड के जायदातर एक्टर ने अपनी बॉडी को एक परफेक्ट शेप दिया है . सोनू सूद एक ऐसी बॉलीवुड एक्टर है जो अपनी एक्टिंग से साथ साथ अपनी परफेक्ट बॉडी के लिए भी जाने जाते है . सोनू सूद अपनी बॉडी और पर्सनालिटी की वजह से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों पर भी छाए हुए हैं. सोनू सूद ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज हम बात कर रहे है सोनू सूद की वाइफ के बारे में
सोनू सूद की वाइफ का नाम सोनाली सूद है . सोनाली बहुत ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव है. सोनू और सोनाली ने 25 सितम्बर 1996 में शादी की थी . दोनों के दो बेटे भी हैं . सोनाली का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है . शायद यही कारण है कि वो बाकी स्टार वाइव्स जितनी लाइम लाइट में नहीं रहती . सोनू की सोनाली से मुलाकात तब हुई थी जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे . सोनू जहां पंजाबी हैं वहीं सोनाली तेलुगू हैं . सोनाली के बारे में बोलते हुए सोनू ने कहा था कि वो उनकी जिंदगी में आने वाली पहली लड़की हैं
सोनू को शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था . इस दौरान सोनाली ने सोनू का हर कदम पर साथ दिया . शादी के बाद दोनों मुंबई में वनबीएचके फ्लैट में शिफ्ट हो गए . इस फ्लैट को सोनू और उनकी पत्नी तीन और लोगों के साथ शेयर करते थे . इसके बावजूद सोनाली ने कभी सोनू से शिकायत नहीं की . सोनू ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा था, ‘सोनाली हमेशा सपोर्टिव रही हैं . पहले वो नहीं चाहती थीं कि मैं एक्टर बनूं लेकिन अब वो मुझपर गर्व करती हैं
सोनू सूद पंजाब के रहने वाले हैं . उनका जन्म मोगा में हुआ है जहां उनका पुश्तैनी घर आज भी है . सोनू ने अपनी स्कूलिंग भी वहीं की है .इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए नागपुर चले गए थे जहां उनकी मुलाकात सोनाली से हुई . सोनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में तमिल फिल्म ‘कल्लाजहगर’ से की थी . उन्हें असली पहचान ‘युवा’ फिल्म से मिली . इसके बाद आई फिल्में ‘जोधा अकबर’ और ‘दबंग’ ने उन्हें शोहरत दिलाई .